नपा ने अंबेडकर भवन में लगाया भारत संकल्प यात्रा शिविर
नपा ने अंबेडकर भवन में लगाया भारत संकल्प यात्रा शिविर
गुना-नगर पालिका परिषद गुना द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के आज प्रथम दिन अंबेडकर भवन में विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता द्वारा शिविर का विधिवत्त उद्घाटन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प हार भेंट किया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन पर प्रकाश डाला एवं देश को प्रगति पथ पर ले जाने हेतु तथा विकसित बनाने का संकल्प लेने हेतु सभी उपस्थित हितग्राहियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों ने शपथ ली। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री स्व- निधि योजना के लाभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव ने व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं