Breaking News

पीएम की परीक्षा पर चर्चा नपाध्यक्ष ने छात्राओं के बैठकर सुना

पीएम की परीक्षा पर चर्चा नपाध्यक्ष ने छात्राओं के बैठकर सुना


गुना-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा विषय पर ऑनलाइन बातचीत की गई। कार्यक्रम में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या माध्यमिक विद्यालय में नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हुई। यहां छात्रों के बीच बैठकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लाइव सुना। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को स्कूलों में लाइव दिखाने की व्यवस्था की गई। बच्चों ने करीब 2 घंटे पीएम को सुना। कार्यक्रम में परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव का सामना करने पर पीएम मोदी ने बताया कि हमें छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। डे्रसिंग सेंस, खाने-पीने का तनाव ना लें। परीक्षा शुरू होने तक किताब से ना चिपके रहें। एग्जाम शुरू होने से कुछ देर पहले मन को शांति दें।

कोई टिप्पणी नहीं