ग्राम उमरदा में बमोरी विधायक श्री ऋषि अग्रवाल ने बोर की मोटर भिजवाईं
ग्राम उमरदा में बमोरी विधायक श्री ऋषि अग्रवाल ने बोर की मोटर भिजवाईं
गुना -बमोरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक श्री ऋषि अग्रवाल के गुना स्थित कार्यालय पर उमरदा गांव के आदिवासी बस्ती के निवासियों ने गुहार लगाई थी कि बोर में मोटर नहीं है इस वजह से उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक के द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते गांव पर मोटर की व्यवस्था करवाई ।
आदिवासी बस्ती के रहवासियों को सुलभता से पीने का पानी उपलब्ध हो सका। बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल से मंगलवार को उमरदा आदिवासी बस्ती के लोगों ने कार्यलाय पर आकर पीने के पानी की समस्या बताई, विधायक ने तत्काल बोर की मोटर उमरदा आदिवासी बस्ती में भिजवाकर आज मोटर चालू करबाई, इस दौरान आदिवासी बस्ती के सभी लोगों ने विधायक ऋषि अग्रवाल को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं