विद्या दान का विषय है बेचने का नहीं- जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर
विद्या दान का विषय है बेचने का नहीं- जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर
रद्दी और कबाड़े में बेचने के स्थान पर स्वामी विवेकानंद ग्रुप को दान कर की परिवार की अनुकरणीय पहल
गुना- स्वामी विवेकानंद ग्रुप, राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना द्वारा संयुक्त रूप से संचालित स्वामी विवेकानन्द स्वाध्याय एवं सामग्री केंद्र पर संचालित स्वामी विवेकानंद निशुल्क काॅचिग सेन्टर के लिए लगभग 50 पुस्तक अफ़ज़ल ख़ान के परिवार द्वारा प्राप्त हुई है। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि साजिया खान जो स्वामी विवेकानंद ग्रुप की सदस्य हैं उसने अपने केन्द्र की गतिविधियों के बारे में जब अपने परिवार को बताया तो उन के पिता के एक परिचित ने उन्हें पुस्तकें रद्दी और कबाड़े में बेचने के लिए दे दी। वो घर ले आये जैसे ही साजिया ने उन्हें बताया कि विद्या बेचा नहीं दान दिया जाता है यह सुनकर वो सब पुस्तकें रद्दी और कबाड़े न बेचकर दान देने के लिए तैयार हो गये। अफ़ज़ल ख़ान ने बताया कि वे कम पढ़े लिखे हैं लेकिन वो अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं इसलिए जब उन्हें पता चला तो वो बहुत खुश हुए कि यह किताबें अब किसी के काम आयेगी। साजिया की मां संजीदा खान ने बताया कि उनके पिता भी रशीद खान एवं मां समशीदा खान ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी उन्हें मुझे पढ़ाया लेकिन परिवारिक जिम्मेदारी और ग़रीबी के कारण मैं नहीं पढ़ पाईं इसलिए में और मेरे पति यही चाहते हैं हमारे और सब के बच्चे खुब पढ़ें। इसलिए यह सब पुस्तकें हम स्वामी विवेकानंद ग्रुप के जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट को दान कर रहे हैं जो निरन्तर मेरी बेटी साजिया को आगे बढ़ने के लिए प्रयास करते रहते हैं।हम चाहते हैं कि इस का लाभ जरूरतमंदो को मिल सके जिनको इनकी आवश्यकता है।इस अवसर पर उन्होंने घर बुलाकर अपने पूरे परिवार जिसमें नाजिया खान, सानिया खान,साहिवा खान, अलिया खान, जोया खान सब ने मिलकर पुस्तकें दान कर दी ।इस अवसर पर जिला संघ गुना के पदाधिकारियों एवं प्रताप नारायण मिश्रा, नीतेश जैन, लक्ष्मीनारायण साहू परिवार की प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं