Breaking News

मनमाने अंदाज में निजी बसों का संचालन, परमिट के फेर में जप्त हुई निजी बस

मनमाने अंदाज में निजी बसों का संचालन, परमिट के फेर में जप्त हुई निजी बस


गुना-जिले में निजी बसों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी परमिट तो कभी क्षमता से अधिक सवारियों के मामले में बसों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा एक बस को पकडक़र यातायात थाने भिजवाया। उक्त बस परमिट के टाईम से इतर मनमाने अंदाज में चलाई जा रही थी। यातायात थाना प्रभारी हर्ष यादव ने बताया कि बस क्रमांक एमपी 08 पी 0855 को चैकिंग के दौरान पकड़ा है। उक्त बस का परमिट शाम 4 बजे का था। लेकिन वह दोपहर 2 बजे ही यात्री लेकर चक्कर लगा रही थी। चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने बस को पकडक़र यातायात पुलिस थाने में रखवाया है। जहां देर शाम उस पर चालानी कार्रवाई की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं