Breaking News

जो काम है उसे ही व्यवस्थित और ईमानीदारी से कराना मेरी प्राथमिकता-एसपी सिन्हा

जो काम है उसे ही व्यवस्थित और ईमानीदारी से कराना मेरी प्राथमिकता-एसपी सिन्हा


गुना-पुलिस के रोजमर्रा कार्यों हो व्यवस्थित और ईमानीदारी से कराना मेरी प्राथमिकता है। पुलिस के ऊपर ऑलरेडी काम का पहले से ही इतना लोड है। इसलिए नए कामों को शुरू न कर जो रूटीन का कार्य है उसे ही प्राथमिकता से ईमानदारी से करना मेरा प्रयास है। पुलिस का जो दायित्व है उसका निर्वहन ईमानदारी से जिले में हो यही मेरी प्राथमिकता है। उक्त बात नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बुधवार को अनौपचारिक पत्रकारवार्ता में कही। एसपी श्री सिन्हा द्वारा यह पत्रकारवार्ता आपसी परिचय के तहत आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने जिले में पूर्व में आईएसओ बनाए गए थानों के संबंध में जानकारी लेकर इसका स्टेट्स बनाए रखने पर जोर दिया। श्री सिन्हा के अनुसार यह उत्कृष्ट सेवाओं का मापदंड है। इस संबंध में वह निरंतर प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं