जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
जिले के विभिन्न विभागों के 23 हजार हितग्राहियों को 185 करोड़ 40 लाख रूपये के वितरित किए हितलाभ
गुना-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गुरुवार को मुरैना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 7 लाख से अधिक युवाओं को एक दिन में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि के स्वीकृति पत्र प्रतिकात्मक रूप से प्रदान की गयी। प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा 4 जिलों अनूपपुर, बड़वानी, दमोह एवं छतरपुर के एक हितग्राही से सीधा संवाद किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक एवं नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता बहादुरसिंह रघुवंशी, नारायण पंत एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित, डिप्टी कलेक्टर जिया फातिमा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आरके जैन, जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीना ।
कोई टिप्पणी नहीं