Breaking News

रजक समाज विकास के लिए कैबिनेट मंत्री से मिले प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया

रजक समाज विकास के लिए कैबिनेट मंत्री से मिले प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया


गुना। रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और रजक समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश ढालियाँ से उनके इंदौर निवास पर चर्चा कर गुना रजक समाज विकास के लिए कई कार्यों का मांग पत्र सोपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ ग्वालियर चंबल संभाग अध्यक्ष के बंटी झाला और इंदौर इकाई के पदाधिकारी भी साथ थे।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा ने बताया कि रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री महेश ढालियाँ के इंदौर स्थित निवास पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, ग्वालियर संभल संभाग अध्यक्ष बंटी झाला सहित इंदौर के पदाधिकारी ने एक सौजन्य भेंट की और इस दौरान गुना रजक समाज के कुछ अधूरे पड़े कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही गुना में राष्ट्रीय संत और रजक समाज के आराध्य देव संत श्री गाडगे बाबा की मूर्ति स्थापना की शीघ्र स्वीकृति के लिए भी एक मांग पत्र श्री ढालियाँ को सोपा। उल्लेखनीय की रजक महासमाज संगठन गुना विगत दो वर्षों से संत श्री गाडगे के बाबा की मूर्ति की स्थापना की स्वीकृति जिला प्रशासन और नगर पालिका से चाह रहा है लेकिन 2 सालों में भी जिला प्रशासन के लोगों ने स्वीकृति नहीं दी। यह मूर्ति मुक्तिधाम चौराहा बूढेबालाजी रोड पर लगना प्रस्तावित है इस कार्य के लिए नगर पालिका की एक टीम ने 1 साल पूर्व स्थल निरीक्षण भी किया था। इस कारण व अन्य कार्यों के लिए संगठन के लोग कैबिनेट मंत्री से इंदौर मिलने गये थे ।

इस दौरान उनके निवास पर बैठकर हुई चर्चा में गुना रजक समाज विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की श्री ढालियाँ से चर्चा हुई। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री ढालियाँ ने गुना के सभी मांग पत्रो पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से चर्चा कर गुना की रजक समाज के पड़े हुए सभी अधूरे कार्यों पर अमल करने का आश्वासन दिया। चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, संभाग अध्यक्ष बंटी झाला, इंदौर इकाई के जिला उपाध्यक्ष मोंटू हतुनिया, और अनिकेत चौहान प्रदेश अध्यक्ष के साथ थे। संपूर्ण चर्चा के दौरान चार मांग पत्र श्री ढालियाँ को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सौंप गए हैं, जिन पर शीघ्र अमल कराने का आश्वासन श्री ढालियाँ ने श्री  भड़ेरिया को दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं