करीला मेले में शराब एवं अश्लील नृत्यों पर लगे प्रतिबंध : कैलाश मंथन
करीला मेले में शराब एवं अश्लील नृत्यों पर लगे प्रतिबंध : कैलाश मंथन
पवित्र धार्मिक परंपरा बन रही है फूहड़ता का प्रदर्शन : कैलाश मंथन
गुना। रंग पंचमी जैसे पवित्र त्यौहारों पर फूहड़ता भरे नृत्यों एवं शराबखोरी पर प्रतिबंध लगना जरूरी है। नशे के मद में मदहोश लोगों की भीड़ एवं अश्लील भौंडे नृत्य कभी भी हादसे का कारण बन जाते हैं। विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल करीला धाम में रंगपंचमी के अवसर पर लाखों लोग पहुंचते हैं, उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम होने के बावजूद हादसे घटित होते हैं। इनकी प्रमुख वजह है क्षेत्रों में खुले आम शराब का बिकना। देखा जाता है कि शराब के नशे में डूबकर अनेकों दबंग रंगपंचमी की रात जब करीला में मां जानकी एवं राम दरबार की प्रार्थना में राई नृत्य के दौरान अश्लील हरकतें करते हैं। वहीं अनेकों राइयों को भी शराब पिलाकर नृत्य कराया जाता है, जो कि झगड़े का कारण भी बन जाते हैं। पुलिस एवं प्रशासन को जागरूकता से इस ओर ध्यान देना जरूरी है। वरना एक महान परंपरा फूहड़ता, शराब और शबाव के अश्लीलता का प्रदर्शन बन कर लुप्त हो सकती है।
रंग पंचमी पर मचेगा रंगों का धमाल, धार्मिक केंद्रों पर होंगे आयोजन
रंग पंचमी पर अंचल के प्रमुख प्राचीन धार्मिक स्थलों पर भव्यता के साथ रंगों का धमाल होगा। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक पानी की तंगी एवं जनप्रतिनिधियों की अरूचि होने से रंगपंचमी के दिन विभिन्न चौराहों, बस्तियों में कड़ाहों को रखने की परंपरा लुप्त होती जा रही है। लोगों द्वारा अब रंगपंचमी का दिन पिकनिक स्पॉट क्षेत्रीय करीला मेले अथवा प्राचीन स्थलों पर बिताया जा रहा है। लोगों की रूचि को देखते हुए सभी प्राचीन धार्मिक स्थलों केदारनाथ, मालपुर, करीला आदि स्थानों पर हिउस कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
करीला मेले के लिए उचित किराया निर्धारण हो
रंग पंचमी के अवसर पर करीला धाम में लगने वाले मेले में हजारों लोग अंचल से पहुंचते हैं। करीब पांच सौ यात्री वाहनों द्वारा हजारों लोग माता जानकी के दर्शनार्थ करीला जाते हैं। बस एवं यात्री वाहनों में मनमाना किराया वसूल किया जाता है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने उचित किराया निर्धारण करने की मांग प्रशासन से की है।
रंग पंचमी पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेेने का अनुरोध
अंचल में धार्मिक केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले रंग पंचमी महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह क्षेत्रीय विराट हिन्दू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आग्रह किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं