ओझा समाज गुना की महिलाओं ने मनाया होली उत्सव
ओझा समाज गुना की महिलाओं ने मनाया होली उत्सव
गुना। गुना के बजरंगगढ़ रोड स्थित श्री गणेश मंदिर पर मैथिल ओझा समाज की महिलाओं द्वारा फूलों की होली खेली गई। उत्सव में बच्चों व महिलाओ ने मिलकर राधा कृष्णा व गोपी बनकर रास रचाया। इसके बाद फूलों से होली खेल कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया की होली आपसी प्रेम और सौहार्दता का त्यौहार है सभी भारतवासियों को स्वच्छता का ध्यान रखते हुए होली पर्व अवश्य मानना चाहिए। इस समारोह में रजनी ओझा, सुमन ओझा, अनुराधा ओझा, मनाली कटारिया, गायत्री ओझा, प्रेरणा , निधि, रामेश्वरी देवी, शिविका, रेखा ओझा,भावना, सोनाओझा, रानी, गुड्डी ओझा, रेनू ओझा, उर्मिलाओझा, सोनिका, प्रियंका, संगीता ओझा, रूपा एवं राम कुमारी ओझा ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं