Breaking News

जिला जेल में मनाया गया विश्व क्षय दिवस

जिला जेल में मनाया गया विश्व क्षय दिवस


 राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओर जिला क्षय अधिकारी गुना के निर्देशन में जिला जेल गुना में विश्व क्षय दिवस का आयोजन  किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आर एस भाटी मनोचिकित्सक द्वारा  सभी केदियो को विश्व क्षय दिवस की जानकारी देते हुए बतलाया गया प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस का आयोजन पूरे भारत वर्ष में जनसमुदाय में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जाता है  साथ ही क्षय रोग के बारे में डॉ भाटी द्वारा बतलाते हुए कहा गया कि क्षय रोग का  एक बड़ा कारण नशा करना  है नशा करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता  घटती है जिनके कारण फेफड़े पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इसलिये क्षय रोग से बचना है तो किसी भी प्रकार के नशा सेवन से बचना चाहिए जिला जेल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ साधना रघुवंशी द्वारा सभी को क्षय रोग क्या है और यह कैसे फैलता है के  बारे में विस्तार से बतलाते हुए बतलाया गया की यह रोग संक्रमक है जब एक क्षय रोग से ग्रस्त व्यक्ति किसी स्वस्थ्य व्यक्ति के मुंह पर  खाँसता या छिकता है तो पूरी संभावना होती है कि स्वस्थ्य व्यक्ति क्षय रोग से पीड़ित हो जाये इसलिए हम सबको खाँसते या छिकते समय अपने मुंह पर रुमाल या कपड़े का इस्तमाल करना चाहिए जिला क्षय केंद्र से राकेश शर्मा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा क्षय रोग के लक्षण एवम जांच के विषय मे बतलाते हुए कहा गया जिला क्षय केंद्र में CBNAAT मशीन के द्वारा 2 घण्टे में जांच कर क्षय रोग का पता लगाया जा सकता है  देवेंद्र गुप्ता फार्मासिस्ट जिला जेल द्वारा क्षय रोग के उपचार के बारे में बतलाते हुए 6 माह निरंतर उपचार लेने की जानकारी सभी केदियो को दी एवम अधूरा उपचार से होने वाली समस्याओं के वारे में बतलाया गया इस अवसर पर ICMR BMHRC  की टीम द्वारा भी सभी केदियो को क्षय रोग के विषय मे अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई दिए गई।


कोई टिप्पणी नहीं