मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों की बुलाई गई बैठक
स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों की बुलाई गई बैठक
गुना-स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित करने, जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता में भागीदारी के लिए कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसी संचालकों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बुलायी गई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का महापर्व है। हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देना चाहिये। गुना व राजगढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले की विधानसभाओं के पट्रोल पंप संचालक स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने, अपने प्रतिष्ठान एवं आसपास के क्षेत्र में बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दें। लोकसभा निर्वाचन में गुना जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को सामुदायिक रूप से प्रयास करना है। सभी संचालक अपने वर्कर को मतदान दिवस 07 मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए कुछ नवाचार करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, सहायक नोडल स्वीप श्री आशीष टांटिया, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सोनू सुशीला यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री तुलेश्वर कुर्रे सहित पेट्रोल पंप/ गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।
‘’मतदान है आपकी जिम्मेदारी, बढ़-चढ़कर करें इसमें हिस्सेदारी’’
कोई टिप्पणी नहीं