Breaking News

घर-घर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था में जुटीं श्रुत आराधना महिला मंडल

घर-घर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था में जुटीं श्रुत आराधना महिला मंडल


गुना-श्रुत आराधना महिला मंडल गुना द्वारा भीषण गर्मी से तड़पते हुए पक्षियों को दाना पानी देने का संकल्प लिया है। दरअसल गुना और आसपास के सभी स्थानों पर भयंकर गर्मी के मौसम में मानव या पशु पक्षियों सभी को पानी की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो विभिन्न स्थानों पर प्याऊ व नल के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी रहती। लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए श्रुत आराधना महिला मंडल की सभी सदस्यों ने यह जिम्मेदारी ली है कि वे पक्षियों के लिए दाना पानी की उचित व्यवस्था करेंगे, ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पक्षियों को राहत मिल सके। साथ ही मंडल की सभी सदस्यओं ने यह संकल्प लिया कि वह अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखेंगे और सभी पक्षियों का जीवन सुरक्षित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं