हनुमान टेकरी मंदिर पर मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक संपन्न
हनुमान टेकरी मंदिर पर मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए बैठक संपन्न
गुना-जिलेवासियों की आस्था का केंद्र हनुमान टेकरी मंदिर पर प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं। इसी क्रम में इस वर्ष 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले की समस्त तैयारी एवं प्रबंधन किए जाने के संबंध में बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसपी संजीव सिन्हा उपस्थित रहे। बैठक में कानून व्यवस्था एवं कन्ट्रोल रूम स्थापना, यतायात, पार्किग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खाद्य पदार्थो का परीक्षण, मेडिकल टीम की तैनाती, फायर बिग्रेड, साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था विषयों पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी । मेला ट्रस्ट समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं
कोई टिप्पणी नहीं