Breaking News

बमोरी युवा संवाद में आर्यमन ने किया जनसंवाद, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में जनसम्पर्क

बमोरी युवा संवाद में आर्यमन ने किया जनसंवाद, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में जनसम्पर्क


गुना-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया अपने पिता के लिए लोकसभा में काफ़ी ज़्यादा एक्टिव है । वो लगातार गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में जनसम्पर्क कर रहे है। बामोरी पहुँच उन्होंने युवा संवाद में क्षेत्र के हज़ारों लोगों को सम्बोधित किया । आर्यमन सिंधिया ने अपने भाषण में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं में नया जोश आया है। वो अब रोजग़ार मांगने से ज़्यादा रोजग़ार पैदा करने वाले बन रहे हैं। आज देश में 90 हज़ार से अधिक स्टार्ट अप चल रहा है जिसमें 100 से अधिक यूनिकॉर्न बन चुके है ।

आज भारत के जुगाड़ के आगे पश्चिम देश परेशान

आर्यमन सिंधिया ने कहा एक समय देश के जुगाड़ का विदेशी मज़ाक़ उड़ाते थे। लेकिन आज पश्चिमी देश अपना सर दीवार पर पटक रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं