पिता की डांट से नाराज होकर टे्रन में बैठकर गुना पहुंची सूरत की किशोरी
पिता की डांट से नाराज होकर टे्रन में बैठकर गुना पहुंची सूरत की किशोरी
गुना-पिता की डांट से नाराज होकर 15 वर्षीय बालिका सूरत से ट्रेन में बैठकर गुना पहुंच गई। जिसे गुना पुलिस द्वारा बच्ची को संरक्षण में लेकर सकुशल परिजनों से मिलाया है। दरअसल गत दिवस सूरत गुजरात से एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने पिता की डांट से नाराज होकर रात्रि में सूरत से साबरमति ट्रेन में बैठकर निकल गई। जिसे ट्रेन में अकेले व असहज हालत में देखकर ट्रेन के गुना पहुंचने से पहले एक यात्री द्वारा बच्ची के संबंध में विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना को सूचना दी गई। जिस पर से विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ के सहयोग से ट्रेन से बच्ची को उतारकर अपने संरक्षण में लिया एवं बच्ची बहुत डरी सहमी थी, जिससे वह कुछ भी नहीं बोल पा रही थी । लेकिन पूछताछ के दौरान कुछ समय बाद उसने अपने पिता के संबंध में जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं