जिला जेल गुना में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
जिला जेल गुना में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
गुना-राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार ऋषिश्वर के निर्देशन में जिला जेल गुना में केदियो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आज दिनांक 30/05/24 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में जिला क्षय अधिकारी डॉ अमित श्रीवास्तव द्वारा 104 केदियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं क्षय रोग के संभावित मरीजों को चिन्हित कर 43 मरीजों का एक्स-रे आई सी एम आर के डॉ विनय शर्मा द्वारा पोर्टेवल एक्सरे मशीन से किये गए एवं सभी कैदियों की खंखार जाँच हेतु सेम्पल एकत्रित किये गए तथा समस्त केदियो कि एच आई व्ही एवं शुगर जाँच कि गई ।जिला क्षय अधिकारी डॉ अमित श्रीवास्तव द्वारा समस्त कैदियों को क्षय रोग के लक्षणों के बारे में एवं इनसे बचने हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही पोष्टिक आहार लेने की सलाह भी दी। शिविर में जिला जेल से डॉ साधना रघुवंशी, देवेंन्द्र गुप्ता फार्मेसिस्ट एवं जिला क्षय केंद्र से राकेश शर्मा, गणेश ओझा, राजकुमार अहिरवार, करण सिंह भवालकर आई सी टी सी केंद्र से जय श्री सिंदे, संदीप मेहरा द्वारा शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किए गया।
कोई टिप्पणी नहीं