Breaking News

एन वाय पी इकाई गुना द्वारा रेलवे स्टेशन पर की गई शीतल जल सेवा।

एन वाय पी इकाई गुना द्वारा रेलवे स्टेशन पर की गई शीतल जल सेवा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा प्रतिदिन दे रहे है सेवाएं ।


गुना-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन,जिला आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के नेतृत्व में वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन जल सेवा गुना रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन चल रही है। जिसमे आज कब कमीशन हरिदत्त एवं रोवर कमीशनर ए के चक्रवती भारत विकास परिषद शाखा गुना के परिषद के सदस्य मनीष भार्गव, आनंद कृष्णानी

 प्रांतीय संगठन मंत्री, अध्यक्ष घनश्याम सिंह रघुवंशी शाखा सचिव प्रमोद मेहरा,अजय शर्मा ,एवं कोषाध्यक्ष नीरज साहू,डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि जब हमारे स्काउट गाइड के बच्चे और युवा जल सेवा करते है तो पहले लोग जल देने में संकोच फिर जब हम फ्री पानी कहते है तो लोग फिर पानी लेते है हमारा मुख्य लक्ष्य जरनल डिब्बे रहते है और उसके बाद स्लीपर आज कुशाग्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि एक अंकल ने पानी की चार वोटल भरवाकर पांच सौ रूपए दिए तब कुशाग्र ने कहा कि अंकल हमे पैसे नही आशीर्वाद दीजिए।प्रखर समाज सेवी डाॅ एस एन सुब्बाराव जी  संचालित राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना की ओर से राधिका धाकड़ ने बताया  राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉ एस एन सुब्बाराव जी हमेशा कहते थे एक घण्टा देश को और एक घंटा देह को देना चाहिए।एन वाय पी की ओर से आज की जल सेवा मे प्रियंका धाकड़, नंदनी भार्गव, शारदा धाकड़, कुशाग्र ब्रह्मभट्ट,जितेन्द्र धाकड़, पुष्कर ब्रह्मभट्ट शिवा खंगार, प्रताप रजक, राजपाल जाटव, रोहित जाटव, रिंकू राठौर, मोहित जाटव, साजिया खान, राधिका धाकड़ ,स्काउट गाइड प्रमोद रघुवंशी, रत्नेश नामदेव, गोपाल शर्मा,कविता शिवहरे,सुरेन्द्र शर्मा,रवि पलिया, नरेंद्र सिंह, राजीव शर्मा अपनी सेवा दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं