Breaking News

अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर गाडरी समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया

अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर गाडरी समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया



गुना -31 मई 1725 में देवी अहिल्याबाई जी का जन्म हुआ और पूरे भारतवर्ष में 31मई को बड़े हर्ष उल्लास के साथ लोकमाता देवी अहिल्याबाई जयंती के रूप में  मनाया गया उसी क्रम में अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर गाडरी समाज गुना द्वारा लोकमाता अहिल्या चौराह न्यू टेकारी रोड पर 299 वे जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन का कार्य अध्यक्ष शिवचरण पाल, कमरलाल पाल, सरदार पाल, योगाचार्य महेश पाल, नीलम सिंह बघेल, एवं,माल्यार्पण डॉ रघुबीर सिंह पाल, प्रदीप बघेल, सुनील पाल, कन्हैया पाल, सीताराम पाल द्वारा किया गया उसके पश्चात विधिवत रूप से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ जिसमें  शिवचरण पाल द्वारा दिए गए अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा देवी अहिल्याबाई हमारे लिए पूज्यनीय है उनके बताए गए मार्ग पर कदम से कदम मिलाकर हम एक साथ चलें और अपने समाज के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए, शिक्षक भरत पाल ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा किसी भी समाज के विकास और उसके उत्थान के लिए शिक्षा अति आवश्यक है अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं, युवा प्रदीप बघेल ने युबाओ को अपने भविष्य निर्माण के साथ-साथ समाज सेवा, रास्ट्र सेवा की और अग्रसर होने के लिए कहा योगाचार्य महेश पाल अपने उद्बोधन मैं कहा की माताएं बहनो को  देवी अहिल्याबाई जी के विचारों पर चलते हुए साहसी बनना है और हमेशा समाज सेवा, रास्ट्र सेवा के लिए अग्रिम पंक्ति में रहना है इस अबसर पर श्री लाल, जगदीश, संभु बघेल, कृपान पाल, डालचंद् पाल, गुलाब पाल, पप्पू पाल  भगवान सिंह पाल, रामबाबू पाल केशव पाल सहित काफी संख्या मैं माताएं बहने एवं समाज जानो द्वारा देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर नमन वंदन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं