Breaking News

पहली ही बारिश में कहीं 12 तो कहीं 24 घंटे से बिजली गुल

मेंटीनेंस की खुली पोल

पहली ही बारिश में कहीं 12 तो कहीं 24 घंटे से बिजली गुल


गुना - पूरे साल विद्युत विभाग के सब स्टेशन, ट्रांसफॉर्मर और लाइन मेंटेनेंस के बाद भी एक दिन की बारिश ने शहर में बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। मंगलवार को तेज हवा पानी के बाद गुुल हुई बिजली शहर के कई हिस्सों में 12 से 24 घंटे में बिजली आपूर्ति हो सकी। इस दौरान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बूढ़े बालाजी, रसीद कॉलोनी, नानाखेड़ी, श्रीराम कॉलोनी सहित पिछड़े इलाके रहे। जिसमें बूढ़े बालाजी क्षेत्र की कुछ बस्तियों में तो बुधवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। 

उल्लेखनीय है कि जिले में प्री मानसून की पहली बारिश ने ही शहर में विद्युत प्रबंधन कंपनी की कलई खोल कर रख दी है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन से बिजली सप्लाई की व्यवस्था ठप्प पड़ गई है। शहर के ज्यादातर इलाकों में अंधकार छाया हुआ है। 24 घंटों से भी ज्यादा समय से बिजली न होने से लोग आक्रोशित हैं। वहीं मंगलवार शाम से गायब हुई बिजली की शहर में देर रात आपूर्ति हो सकी। जिसके चलते शहर के कई इलाकों में कई घण्टों तक बिजली गायब रही। लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को जब शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर पिछले कुछ महीनों से लगातार बिजली कंपनी द्वारा कटौती की जा रही थी, लेकिन  मेंटेनेंस व्यवस्था की पहली बारिश में ही पोल खुल गई। मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान ठेकेदारों को पूर्व में किया गया है, लेकिन जब मेंटेनेंस ही सही नहीं हुआ और प्री-मानसून बारिश में सप्लाई व्यवस्था ठप्प हो गई। लोगों ने मेंटेनेंस जांच की बात कही है।

रहवासियों के अनुसार गर्मी शुरू होने से पहले ही मेंटेनेंस कार्य व पेड़ों की छंटाई के कारण कई मोहल्लों और गांवों में बिजली गुल रही थी।  रोजाना चार से पांच घंटे की कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में हुई। सवाल यह है कि जब महीनों से जिले भर में मेंटेनेंस चलता रहता है, उसके बाद भी थोड़ी सी बारिश में बिजली ट्रिपिंग से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है अन्य दिनों में भी मेंटेनेंस के बाद भी जिले भर में रोजाना सप्लाई सिस्टम में फॉल्ट आ रहे हैं। मेंटेनेंस को लेकर अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मेंटेनेंस किया जाना जरूरी है। बहरहाल फ्री मानूसन की थोड़ी सी बारिश में बिजली कम्पनी के दावों की पोल खुलनी शुरू हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं