Breaking News

जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन


 

गुना-विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था जेसीआई गुना सेंट्रल प्रतिवर्ष ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन समय-समय समाज की जरूरत के हिसाब से करती रहती है, संस्था अध्यक्ष जैसी सुमित अग्रवाल द्वारा बताया कि किसी भी जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता अर्जेंट पड़ती है तो उसके लिए भी संस्था सदस्यों द्वारा उनकी मदद समय-समय पर की जाती है। 

आज जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन शुभ विदाई गार्डन में किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों  लेडी मेंबर्स एवं समाज  हित में कार्य करने वाले  लोगों द्वारा ब्लड डोनेशन किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में कंचन मेडिकल केयर सेंटर के संचालक एवं उनकी पूरी टीम एवं बालाजी ब्लड बैंक समिति के सदस्य अभिषेक जी द्वारा एवं उनके सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया।


समाज हित में शहर के कई युवा रक्तदाताओं द्वारा भी पहली बार रक्तदान दिया गया जो कि आज की नई युवा पीढ़ी के लिए बहुत  सराहनीय कदम है। 

आज के इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में शहर के ब्लड डोनर एवं संस्था सदस्यों द्वारा लगभग 144 यूनिट ब्लड दिया।  नीड ब्लड कॉल जैसी प्रतीक कत्याल एवं आज के कार्यक्रम के संयोजक जैसी अमित अग्रवाल , नवनीत मंगल एवं समस्त व्यवस्थापक टीम ने सराहनीय कार्य किया।

जेसीआई गुना सेंट्रल के अनुरोध पर कंचन मेडिकल केयर सेंटर द्वारा द्वारा ब्लड की जांच की राशि को कम करने पर स्वीकृति प्रदान की है, संस्था उनका हृदय से आभार व्यक्त करती है।

इस अवसर पर पूर्व सीएमएचओ डॉक्टर रामवीर सिंह जी रघुवंशी कंचन मेडिकल केयर टीम की समस्त टीम, बालाजी ब्लड बैंक समिति, संस्था से लगातार ब्लड डोनेशन करने वाले पूर्व अध्यक्ष जेसी देवेंद्र सोलंकी ,  संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष ,सम्माननीय जैसी सदस्य एवं जैसी लेडी सदस्यों द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग प्राप्त हुआ। आज के मेगा केंट में सैल्फी पाइंट भी लगाये गये थे।

अंत में आभार संस्था सचिव द्वारा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं