प्रधान डाकघर गुना में मनाया गया योग दिवस
प्रधान डाकघर गुना में मनाया गया योग दिवस
गुना-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रधान डाकघर में योग पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि परिवार के योग शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव के द्वारा सभी डाक कर्म योगियो को योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया । एवं दैनिक जीवन में योग के महत्त्व को रेखांकित किया।
उनके द्वारा कर्मयोग में लगे हुए डाक विभाग के पोस्टमैन, जो कि घर घर जाकर जनता को डाक एवं बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं उनका भी माला पहना कर सम्मान किया गया । डाक विभाग अधीक्षक डाकघर गुना विनय श्रीवास्तव के द्वारा योग के माध्यम से स्वयं से और अपने आस पास के अस्तित्व से जुड़ने का संदेश सभी को दिया गया । एवं योग शिक्षक अरविंद श्रीवास्तव का श्रीराम जन्मभूमि पर जारी डाक टिकिट की प्रति देकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। एवं आभार जताया। इस अवसर पर , सहायक अधीक्षक रविंद्र भार्गव ,उप संभागीय निरीक्षक गौरव रघुवंशी, राहुल जैन पोस्ट मास्टर गुना एस एस साहू, सिस्टम मैनेजर सचिन तिवारी, अजय भगत, मनु शर्मा , दुर्गेश गुप्ता, आलोक कटियार, जगदीश राठौर, गजेंद्र टंडेल, आदि एवं प्रधान डाकघर गुना एवं संभागीय कार्यालय गुना के समस्त , कार्यालय सहायक, डाक सहायक ,पोस्टमैन, एमटीएस एवं ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं