Breaking News

कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो चोर

कोतवाली पुलिस ने दबोचे दो चोर, एक चोरी का हुआ खुलासा

करीबन 90 हजार का माल बरामद, अन्य चोरियों के संबंध में हो रही पूछताछ


गुना- सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के तीन प्रकरणों में फरार चल रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों से एक और चोरी का खुलाशा है। आरोपियों से करीबन 90 हजार कीमती चोरी का माल बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तहत गुना कोतवाली पुलिस द्वारा गत माह 13 मई को शातिर चोर सनी पुत्र राजेश राजपूत निवासी चौधरी मोौहल्ला गुना को गिरफ्तार कर शहर में हुई चोरी के तीन प्रकरणों अप.क्र. 453/24 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 456/24 धारा 457, 380 भादवि एवं अप.क्र. 457/24 धारा 457, 380 भादवि का खुलाशा कर आरोपी के कब्जे से तीनों ही प्रकरणों में चोरी के करीबन 2 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेबर बरामद किए गए थे। चोरी के उक्त प्रकरणों में आरोपी सनी राजपूत के अन्य दो साथी, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। जिन्हें भी गुना कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दिवस गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से करीबन 90 हजार रुपये कीमत का चोरी का माल बरामद किया गया है, साथ ही आरोपियों से अन्य एक और चोरी का भी खुलासा हुआ है।

चोरी के उपरोक्त तीनों अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपी सनी राजपूत द्वारा पूछताछ पर चोरी की उपरोक्त तीनों ही घटनाओं में अपने साथी राजकुमार अहिरवार एवं अप.क्र. 457/24 वाली घटना में आदित्य नामदेव का भी शामिल होना बताया गया था। जिस पर से चोरी के उपरोक्त तीनों ही प्रकरणों में पुलिस द्वारा आरोपी राजकुमार अहिरवार एवं अप.क्र. 457/24 में आरोपी आदित्य नामदेव को और नामजद कर पुलिस द्वारा जिनकी तलाश शुरु कर दी गई थी। आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा अपना मुखबिर जाल बिछाकर सघन दबिशें दी गईं। जिसके परिणाम स्वरुप फरार दोंनो ही आरोपियों के संबंध में विगत दिवस मुखबिर से सूचना पर पुलिस द्वारा चोरी के प्रकरणों में फरार चल रहे दोनों आरोपियों राजकुमार उर्फ हऊआ पुत्र विष्णुप्रताप अहिरवार निवासी चौधरी मोहल्ला एवं आदित्य उर्फ छोटू पुत्र अरविन्द नामदेव निवासी भगत सिंह कॉलोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उनके द्वारा सनी राजपूत के साथ मिलकर उपरोक्त चोरियां करना स्वीकार किया । इसके साथ ही दिनांक 21-22 मई 24 की रात में दोनों के द्वारा शांति पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक पान की दुकान से भी सिगरेट पैकिट, गुटखा पाउच पैकिट व कुछ नगदी रूपये चोरी करना बताया गया। 21-22 मई 24 की रात में पान की दुकान से हुई उक्त चोरी को लेकर फरियादी अनिल कुमार जैन निवासी दुर्गा कॉलोनी गुना की रिपोर्ट पर से गुना कोतवाली में अप.क्र. 517/24 धारा 457, 380 भादवि का दर्ज किया गया था। गिरफ्तारशुदा आरोपियों राजकुमार अहिरवार एवं आदित्य नामदेव के कब्जे से पुलिस द्वारा सोने की 02 अँगूठी, चांदी का 01 कमरपेटा, 800 रुपये नकदी, विमल-राजश्री गुटखा के 11 पैकेट एवं सिगरेट के 13 पैकेट कुल कीमती करीबन 90 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है ।

पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई अनूप कुमार भार्गव, संदीप यादव, कांतिप्रसाद दिवाकर, राजीव गौड़, सूर्येन्द्र मिश्रा, प्रवीण दीवान, जोगेश शर्मा, नीलेश रघुवंशी, राजीव रघुवंशी, रानू रघुवंशी, संजय जाट, राजकुमार रघुवंशी, मनोज रघुवंशी, विनीत शर्मा, लक्ष्मण भारती, अमित रघुवंशी, नवदीप अग्रवाल, धीरेन्द्र गुर्जर, आलोक रघुवंशी एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की विशेष भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं