गौ माता के लिए रखवाई गई पीने के लिए पानी की टंकी
गौ माता के लिए रखवाई गई पीने के लिए पानी की टंकी
गुना-आजकल भीषण तेज गर्मी होने से आमजन बहुत परेशान बने हुए हैं। और सबसे ज्यादा विशेष कर परेशानी गौ माता में देखी जा सकती है। जिनके लिए ना तो आसानी से पानी उपलब्ध हो पाता है पीने के लिए और ना ही खाने के लिए चारा उपलब्ध। ऐसे में वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी जो बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास स्थित है। इस कॉलोनी की निवासी मेध्या ब्यूटी पार्लर की संचालिका वर्षा मोरे ने अपनी मानवता दिखाकर गौ सेवक राम सिंह रजक को फोन पर सूचना दी की गौ माता के लिए पानी पीने के लिए इस कॉलोनी में एक सीमेंट की टंकी उपलब्ध करवायें। जिससे कि गौ माता पानी पीने के लिए परेशान ना हो। और उनको आसानी से पानी उपलब्ध हो सके। गौ सेवक ने फौरन ही एक सीमेंट की टंकी संचालिका के निवास पर रखवाई। उनके इस कार्य के लिए संचालिका ने गौ सेवक का बहुत हृदय से आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं