जेसी आई गुना सेंट्रल स्पोर्ट्स फीस्ट 2024
जेसी आई गुना सेंट्रल स्पोर्ट्स फीस्ट 2024
गुना-जेसी आई गुना सेंट्रल के मीडिया कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र जैन ने बताया कि स्पोर्ट्स फीस्ट 2024 दिनाक 17 जून से प्रारंभ हो गया है जिसमे सभी लेडीज एवम जेन्ट्स जेसी सदस्यों के लिए अलग अलग प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं संस्था द्वारा आयोजित की जा रही है । संस्था द्वारा सभी सदस्यों को 4 टीमों में बाटा गया,जिनमे की जेंट्स एव लेडी सदस्य शामिल थी।
टीम डायमंड, टीम रुद्राक्ष, टीम रॉयल गोल्ड,टीम प्लेटिनम नाम रखा गया।
इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष जेसी सुमित अग्रवाल द्वारा बताया गया की यह प्रतियोगिताएं 17 जून से 30 जून तक आयोजित की जा रही है इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमे प्रथम दिन 17 जून को स्नेक एंड लैडर्स फीमेल कैटिगरी में प्रथम स्थान जेसी लेडी मोनिका अग्रवाल एवं द्वितीय स्थान जेसी लेडी अंशु अग्रवाल एवं स्नेक एंड लैडर्स मेल कैटिगरी में प्रथम स्थान जेसी विनोद अग्रवाल जी एवं द्वितीय स्थान जेसी निलेश गोयल जी ने प्राप्त किया। फुटबॉल पेनेल्टी शूट फीमेल कैटेगरी में टीम रुद्राक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं टीम प्लैटिनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में फुटबॉल पेनल्टी शूट मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान टीम रॉयल गोल्ड एवं द्वितीय स्थान टीम रुद्राक्ष का रहा। इसी दिन रोप स्किपिंग फीमेल कैटिगरी में प्रथम स्थान दीपिका गुप्ता एवं द्वितीय स्थान शोभा अग्रवाल जी ने प्राप्त किया ।रोप स्किपिंग मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान तरुण मंगल एवं द्वितीय स्थान विवेक अग्रवाल ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में 18 जून को कैरम सिंगल कैटिगरी मेल मैं प्रथम स्थान धर्मेंद्र जैन डीके व द्वितीय स्थान अतुल अग्रवाल जी द्वारा प्राप्त किया गया। इसी दिन शतरंज का आयोजन किया गया जिसके प्रथम विजेता अतुल अग्रवाल जी एवं द्वितीय विजेता अश्विन सोनी जी रहे।
19 जून को कपल कैरम का आयोजन रखा गया। जिसमें प्रथम द्वितीय दोनों ही कैटेगरी में टीम रॉयल गोल्ड विजेता रही। 20 जून को 100मीटर फीमेल कैटिगरी में प्रथम स्थान निधि अग्रवाल एवं दूसरा स्थान अंतू बंसल ने प्राप्त किया । एवं 100 मी मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान गगन खुराना जी ने एवं दूसरा स्थान भुवन गोंडल ने प्राप्त किया। इसी दिन बास्केटबॉल गोल फीमेल कैटेगरी में प्रथम विजेता टीम डायमंड रही एवं दूसरा स्थान टीम प्लैटिनम ने प्राप्त किया। इसी बास्केटबॉल मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर टीम प्लैटिनम ने प्राप्त किया एवं दूसरा स्थान टीम रॉयल गोल्ड ने प्राप्त किया
दिनांक 21 - 6 -2024 को 400 मी रिले रेस फीमेल कैटिगरी मैं टीम रुद्राक्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं दूसरा स्थान टीम प्लैटिनम ने प्राप्त किया।
एवं 400 मी मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर टीम रुद्राक्ष रही एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया टीम प्लैटिनम ने।
इसी दिन एक और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शॉट पुट जिसमें प्रथम स्थान पर प्रतीक कात्याल एवं दूसरे स्थान पर अंकित जैन मंडी रहे।
इसी दिन एक और प्रतियोगिता जैवलिन थ्रो का भी आयोजन जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर मयंक राठौर एवं द्वितीय स्थान पर रवि बंसल रहे। इसी दिन वॉलीबॉल मेल कैटेगरी में प्रथम विजेता टीम प्लैटिनम रही एवं दूसरा स्थान तीन रुद्राक्ष ने प्राप्त किया।
दिनांक 22- 6 -2024 को पूल क्लब 08 में कराया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रवि अग्रवाल एवं दूसरे स्थान पर विक्की बाबू जैन रहे। इसी दिन टेबल टेनिस मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया सिद्धांत मंगल ने एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया विक्की बाबू जैन ने
दिनांक 23/6/24 को संस्था द्वारा बैडमिंटन डबल्स फीमेल कैटिगरी की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर शिखा जैन एवं नेहा तायल रही एवं दूसरा स्थान पर नेहा सोनी एवं रेखा अग्रवाल रही। बैडमिंटन डबल्स में मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर नीरव गुप्ता एवं अश्विनी अग्रवाल रहे एवं दूसरा स्थान प्राप्त किया नितिन प्रेमी एवं देवेंद्र सोलंकी जी ने।
दिनांक 25 -6 -2024 को स्लो साइकिल फीमेल कैटेगरी में प्रथम स्थान राजिंदर खुराना एवं दूसरा स्थान लक्ष्मी शर्मा जी ने प्राप्त किया।
इसी दिन मेल कैटिगरी स्लो साइकिल में प्रथम स्थान पर मोहित सिंघल एवं द्वितीय स्थान पर तरुण मंगल रहे।
टग ऑफ वार फीमेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर टीम प्लैटिनम रही और दूसरा स्थान टीम रॉयल गोल्ड ने प्राप्त किया। एवं टग ऑफ बार मेल कैटेगरी में प्रथम स्थान पर टीम रॉयल गोल्ड रही एवं दूसरा स्थान तीन प्लैटिनम में प्राप्त किया। इसी दिन थ्रो बॉल फीमेल कैटेगरी में टीम प्लैटिनम ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं दूसरे स्थान पर तीन रुद्राक्ष रही ।
दिनांक 27 6 2024 को संस्था द्वारा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें प्रथम स्थान सत्यम सड़ाना ने प्राप्त किया एवं दूसरा स्थान एकांश मंगल ने प्राप्त किया इसी दिन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दक्ष अकैडमी में किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अक्षत सिंगल रहे एवं दूसरा स्थान शैलेंद्र मंगल जी ने प्राप्त किया
सभी जेसी एवम जेसी लेडी सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ इस सभी प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है,संस्था की और से सभी सदस्यों के लिए प्रतिदिन स्वादिष्ट भोजन का आयोजन सभी सदस्यों के लिए किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं