लायंस क्लब गुना सेंचुरियन की नवीन कार्यकारणी का गठन

लायंस क्लब गुना सेंचुरियन की नवीन कार्यकारणी का गठन



 


गुना-सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लायंस क्लब गुना सेंचुरियन की साधारण सभा का आयोजन किया गया,उक्त साधारण सभा चुनाव अधिकारी लायन नवनीत जैन द्वारा नवीन अध्यक्ष की घोषणा की गई, जिसे सर्वसम्मति से सत्र 2024-25 के इंजीनियर सुकमाल जैन को नवीन अध्यक्ष चुना गया, जिसमे क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन आलोक जैन एवं पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल, लायन धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी ने नवीन अध्यक्ष को माल्यार्पण किया एवं बधाई दी


 


तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन इंजीनियर सुकमाल जैन द्वारा अपने सचिव एवं कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें लायन पंकज अग्रवाल जी को सचिव एवं लायन तनमय जैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए,  साथ ही लायन प्रदीप गर्ग एवं लायन वीरेंद्र सोनी जी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, लायन सुकमल जैन ने विश्वास दिलाया गया की क्लब को नई ऊंचाई पर लेके जायेंगे


 


नवीन अध्यक्ष के चयन पर वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज जैन जी एवं लायन अनिल ढींगरा जी ने अपनी  शुभकामनाए प्रेषित की,  साथ ही  पूर्व प्रांतपाल लायन डॉक्टर विष्णु गोयल, असिस्टेंट गवर्नर लायन प्रभात गोंडल जी, रीजन चेयरमैन लायन शैलेंद्र जैन एवं जॉन चेयरमैन संजय तिवारी जी ने भी  नवीन अध्यक्ष को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी


 


जिसमे नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन इंजीनियर सुकमाल जैन द्वारा बताया गया की आज १ जुलाई को नवीन सत्र का शुभारंभ पर डॉक्टर डे और ca day मानकर किया जा रहा है जिसमे जिला चिकित्सालय में ही सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है  जिसके  कार्यक्रम सयोजक लायन मनोज जैन एवम लायन वीरेंद्र सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की, अंत मैं आभार सचिव लायन पंकज अग्रवाल जी द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं