Breaking News

लाइंस क्लब गुना सेंचुरियन ने अपने नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ डॉक्टर डे और CA डे का आयोजन करके मनाया

लाइंस क्लब गुना सेंचुरियन ने अपने नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ डॉक्टर डे और CA डे का आयोजन करके मनाया



गुना-सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था लाइंस क्लब गुना सेंचुरियन ने अपने नए सत्र 2024-25 का शुभारंभ डॉक्टर डे और CA डे का आयोजन करके मनाया, क्लब के अध्यक्ष लायन इंजीनियर सुकमाल जैन ने बताया कि सत्र का शुभारंभ 1 जुलाई को गुना शहर के सम्माननीय डॉक्टर और CA का सम्मान करके मनाया, 

इस अवसर पर क्लब ने शहर मे विशेष रूप से अपनी सेवा देने वाले जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आर एस भाटी एवं अन्य डॉक्टर  डॉ गौरव तिवारी, डॉ एल एल धाकड़, डॉ रितेश कंसल, डॉ दांगी, डॉ आनंद दस शर्मा एवं अन्य डॉक्टरों का उनके क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया, डॉक्टर भाटी ने अपने उद्बोधन में डॉ. बिधान चंद्र रॉय द्वारा उनके स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिए गए सेवा के पदचिन्हों पर चलने को कहा गया, इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन आलोक जैन द्वारा अपने उद्बोधन में डॉक्टर डे भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, एवम 2024 में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उत्सव के लिए चुना गया विषय " हीलिंग हैंड्स, केयरिंग हार्ट्स " है कहा गया, इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल, लायन नवनीत जैन द्वारा डॉक्टर्स को स्मृति चिन्ह भेंट देकर एवं उनका माल्यार्पण करके सम्मानित किया,

 तत्पश्चात CA डे मनाने के लिए शहर के माननीय CA दिनेश नेमा जी के संस्थान पर जाकर क्लब द्वारा उनको सम्मानित किया, क्लब के कोषाध्यक्ष लायन तनमय जैन एवं सदस्य लायन प्रतीक जैन द्वारा उनका माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया, इस अवसर पर CA दिनेश नेमा जी ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किए गए सम्मानित करने की पहल को सराहनीय कार्य बताया, 

 इसके बाद,  क्लब द्वारा शहर के वरिष्ठ माननीय CA बृजेश अग्रवाल जी को उनके संस्थान पर जाकर उनको सम्मानित किया, इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन अतुल गर्ग एवम लायन संजय जैन द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर एवम उनका माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया, CA बृजेश अग्रवाल जी द्वारा अपने उद्बोधन में व्यापारी और सरकार के बीच CA के महत्व को समझाया एवं उन्होंने कहा कि CA एक सेतु का काम करता है जो  व्यापारी और गवर्नमेंट के बीच देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देता है 

कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कार्यक्रम संयोजक क्लब के उपाध्यक्ष लायन वीरेंद्र सोनी एवं वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज जैन द्वारा किया गया, अंत में आभार क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन संजय अग्रवाल द्वारा दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं