बस चालकों की जांच करने सडक़ों पर उतरी यातायात पुलिस
ब्रीथएनालाईजर से देर रात बस चालकों की जांच करने सडक़ों पर उतरी यातायात पुलिस
एक भी बस चालक शराब के नशे में नहीं मिला, पुलिस ने दी समझाईश
गुना- बसों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा शहर से ओवरनाईट चलने वाली बस चालकों की ब्रीथएनालाईजर से की शराब सेवन किए जाने की जांच की जा रही है। दरअसल संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा शहर में सुचारू एवं सरल यातायात व्यवस्था हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा अपने ट्रैफिक स्टाफ के साथ मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि में ओवरनाइट में शहर से निकलने वाली वीडियो कोच बसों के चालकों को चैक किया गया। अक्सर रात्रि के समय बस ड्राइवर शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चलाते हैं, जिससे कई बार भीषण दुर्घटनाएँ हो जाती है। ऐसी दुर्घटनाओं पर रोकथाम के उद्देश्य से ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा बसों के ड्राइवर और कंडक्टर्स की जांच की गई। इस दौरान कोई भी बस चालक शराब पिए हुए नहीं मिला। चालकों को समझाईश दी गई कि कभी भी शराब या अन्य नशा करके बस नहीं चलाएं। जिससे आप और बस में यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित रहे । शहर सहित जिले में सडक़-सुरक्षा एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु गुना पुलिस की ओर से आगे भी इस तरह की चेकिंग की जाती रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं