पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
बीलाखेड़ी में खेत में गड़ी 54.300 किलो चांदी धरनावदा पुलिस ने की बरामद, जिले की पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
जून माह में पड़ोसी राज्य राजस्थान के मनोहरथाने में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई थी चोरी
गुना-संपत्ति संबंधी अपराधों में माल रिकवरी की जिले में गुना पुलिस को मिली अभी तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। दरअसल जिले के पारदी बदमाशों द्वारा गत् माह राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान से 50 किलो से भी अधिक वजनी चांदी के जेवरात चोरी किये गये थे। पारदी बदमाशों द्वारा चोरी किये गये करीबन 53 लाख के 54.300 किलोग्राम चांदी के जेबर धरनावदा थाना पुलिस ने जमीन खोदकर निकाले हैं। इस बारे में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि विगत् 11 जुलाई 24 को जिले के धरनावदा थाना प्रभारी को खास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि आज से करीबन एक माह पहले राजस्थान के मनोहरथाना कस्बे में सोने-चांदी की एक दुकान से भारी मात्रा में चांदी की रकम चोरी हुई थी। इस चोरी का माल ग्राम बीलाखेड़ी में सगुन बाई पारदी के खेत में गाडक़र रखा हुआ है। इस सूचना के मिलते ही एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे हमराह धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं टीम के साथ सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल ग्राम बीलाखेडी पहुंची। जहां पर पुलिस द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देकर सगुन बाई पारदी के खेत में मुखबिर द्वारा बताई जगह पर खुदाई करवाई गई इस खुदाई में कपड़े की एक बड़ी पोटली मिली जिसे खोलकर देखने पर उसमें कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेबर रखे हुए मिले। जिनका वजन करने पर पोटलियों सहित 59.550 किलोग्राम वजन पाया गया। वहीं चांदी की रकमों को अलग से तौलने पर चांदी का कुल बजन 54.300 किलोग्राम पाया गया। चांदी की उक्त पोटलियों में कपिल अग्रवाल नाम के व्यक्ति का एक आधार कार्ड भी मिला। मौके से बरामद 54.300 किलोग्राम चांदी कीमती करीबन 53 लाख रुपये को धरनावदा थाना पुलिस द्वारा विधिवत धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त कर बरामद चांदी के संबंध में थाना मनोहरथाना पुलिस से संपर्क किया गया। जिसमें मनोहरथाना पुलिस ने बताया कि आज से करीबन एक माह पहले 12-13 जून 24 की रात्रि में मनोहर थाना कस्बा निवासी भंवरलाल अग्रवाल की सोने-चांदी की दुकान से करीबन 50 किलोग्राम से भी अधिक चांदी के जेवरों की चोरी हुई थी। इस घटना पर से थाना मनोहरथाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 242/24 धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज है। साथ ही चोरी हुए माल का हुलिया एवं कपिल अग्रवाल नाम का एक आधार कार्ड भी माल के साथ चोरी होना बताया गया। जिससे उक्त बरामद माल की थाना मनोहर थाना के अप.क्र. 242/24 में चोरी हुए माल से पुष्टि होने पर उक्त चोरी का माल धरनावदा थाना पुलिस द्वारा बरामद किए जाने की सूचना थाना मनोहरथाना पुलिस को दी गई है । साथ ही बरामद हुई चांदी की चोरी के प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के संबंध में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र एवं ग्रामीणों से जानकारी जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
इस प्रकार धरनावदा थाना पुलिस द्वारा राजस्थान के थाना मनोहरथाना के अपराध में चोरी गये माल कीमती करीबन 53 लाख रुपये के चांदी के जेबरों की रिकवरी की गई है, जो कि संपत्ति संबंधी मामलों में माल रिकवरी की गुना जिले में अभी तक की संभवत: सबसे बड़ी सफलता है। एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के नेतृत्व में धरनावदा थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, झागर चौकी प्रभारी सउनि संतोष तिवारी, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिकरवार, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक दिलीप सेन, प्रधान आरक्षक कल्याण सिंह केवट, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक धर्मेन्द्र धाकड, आरक्षक राघवेन्द्र बुंदेला, आरक्षक चालक सुंदर रमन, आरक्षक चालक कप्तान सिंह, महिला आरक्षक प्रियंका ओझा आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं