Breaking News

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर गुना में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं का निशुल्क वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर गुना में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं का निशुल्क वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया  गया


गुना-श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर गुना में महंत श्री सियाराम दास जी महाराज की आशीर्वाद से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं का निशुल्क वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन किया  गया है जिसमें  प्रमोद सिंह जाट संजय सिंह गौर  और अर्जुन सिंह जाट के विशेष सहयोग से सामूहिक विवाह संपन्न हुआ और जिसमें दैनिक उपयोगी समान भी कन्याओं को भेट स्वरूप प्रदान किए सामाजिक कार्य करने के लिए और गुना जिले में और अच्छे स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजन करने के लिए भविष्य में  योजनाएं है जिसमें सामाजिक  कार्य  गुना क्षेत्र के लिए समाज सेवा करना और गरीब परिवारों सामूहिक विवाह आयोजन भविष्य में बालाजी की कृपा से करते रहेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे दिलीप सक्सेना जी, चंदन सिंह,बी.पी. सिंह जाट, प्रिंस जाट ,दिनेश जाट, देवेंद्र राणा जी,राजू शिवहरे , देवेंद्र सिंह सोलंकी,  घनश्याम राणा जी, आदि ।

कोई टिप्पणी नहीं