भारतीय संस्कृति की पौराणिक परम्परा है श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा: कैलाश मंथन
विराट हिंदू उत्सव समिति ने किया श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया
भारतीय धार्मिक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है श्री जगन्नाथ रथ यात्रा: कैलाश मंथन
भारतीय संस्कृति की पौराणिक परम्परा है श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा: कैलाश मंथन
भक्ति केन्द्रों पर मनाया गया श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव
गुना। जिला मुख्यालय पर श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत इस्कॉन द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद मध्य प्रदेश, विराट हिंदू उत्सव समिति , अंतरराष्ट्रीय निशुल्क गीता प्रचार मिशन ,नारी शक्ति चिंतन मंच के तहत प्रमुख संयोजक कैलाश मंथन ने कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा में श्री जगन्नाथ जी के रथ पर विराजमान भव्य प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई एवं शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया । रथ यात्रा के तहत पुष्टिभक्ति केन्द्रों सहित धार्मिक स्थलों पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंर्तराष्ट्रीय गीता प्रचार मिशन के प्रमुख, विराट हिन्दू उत्सव चिन्तन मंच के संयोजक कैलाश मंथन ने बताया कि अंचल के सभी वैष्णव भक्ति केन्द्रों, सत्संग मंडलों, वैष्णव मंदिरों में रथ यात्रा महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर श्री ठाकुर जी को विशेष रथों में बैठाकर दर्शन लाभ भक्तों को हुए। चिंतन हाउस में विशेष वार्ता प्रसंग हुआ। वहीं श्रीनाथ जी के मंदिर सहित सत्संग मंडलों में विशेष मनोरथ आरती हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंर्तराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश मंथन ने कहा कि श्री जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा प्राचीनकाल से चली आ रही है। भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण परम्परा है। श्री जगन्नाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार सातवीं शताब्दी में हुआ था। रथ यात्रा का भाव यह है कि यह शरीर एवं रथ है। इस पर आरूढ़ होने वाला स्वामी जीवात्मा है। जीवात्मा का यह वाहन आनंद की प्राप्ति हेतु मिला है। दसों इंद्रियां इस रथ के घोड़े हैं, मन इन घोड़ों को नियंत्रण में रखने वाली बागडोर है। इंद्रियों के घोड़े विषयों की सड़क पर चलते हुए मुक्ति की यात्रा में बढ़ते हैं। इस अवसर पर पुष्टिमार्गीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैष्णव उपस्थित रहे।
संकीर्तन एवं गीता वितरण के साथ मनाया रथयात्रा महोत्सव
श्री जगन्नाथ रथ महोत्सव अन्तर्राष्ट्रीय गीता प्रचार मिशन ,नारी शक्ति चिन्तन मंच के तहत रथ यात्रा महोत्सव के अवसर पर मंदिरों में संकीर्तन एवं गीता वितरण समारोह में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया देश के तेरह राज्यों में संकीर्तन एवं गीता वितरण समारोह में बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।
कोई टिप्पणी नहीं