जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा आयोजित जेसीआई स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 टीम प्लैटिनम बनी विजेता
जेसीआई गुना सेंट्रल द्वारा आयोजित जेसीआई स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 टीम प्लैटिनम बनी विजेता
गुना-संस्था अध्यक्ष जेसी सुमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पिछले 20 दिनों से जेसीआई स्पोर्ट्स फेस्ट 2024 का आयोजन बड़े ही सफलतापूर्वक तरीके से स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग तरीके की प्रतियोगिताएं दिनांक 17/6/ 2024 से 30/6/2024 तक शहर के अलग-अलग स्थान पर संपन्न कराई गई। जिसमें संस्था के सभी जेसी मेंबर्स ,जेसी लेडी मेंबर्स एवं जेसी किड्स ने प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़कर अपनी भागीदारी दी और इस संपूर्ण इवेंट को यादगार बनाया।
इसी क्रम में इस शानदार इवेंट की क्लोजिंग सेरेमनी दिनांक 6 जून 2024 को शुभ बधाई गार्डन में रखी गई जिसमें सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शानदार मेडल पहनाए गए एवं स्पोर्ट्स कमेटी , हमारे स्पॉन्सर एवं को स्पॉन्सर साथ ही जजमेंट कमेटी के हमारे सभी अंपायर्स भोजन कमेटी एवं भोजन व्यवस्था में सहयोग देने वाले हमारे सभी मेंबर्स एवं इस खूबसूरत टूर्नामेंट को कैद करने वाले हमारे फोटोग्राफरों को खूबसूरत मोमेंटोस अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम की सबसे खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में हमारे सभी के माता-पिता सम्मिलित हुए और उन्होंने हम सभी को आशीर्वाद दिया और जेसीआई गुना सेंट्रल परिवार को नजदीक से देखा। उनकी उपस्थिति में उनके ही द्वारा हमारे चारों ही टीमों के ऑनर्स को चमचमाती हुई शानदार ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया जिसमें चौथे स्थान पर टीम डायमंड रही, तीसरा स्थान प्राप्त किया टीम रॉयल गोल्ड ने एवं इस टूर्नामेंट की उपजेता टीम रही टीम रुद्राक्ष, और विजेता के रूप में टीम प्लैटिनम ने अपना परचम इस पूरे टूर्नामेंट में फहराया। हमारे चारों ही टीम ओनर्स का भरपूर सहयोग हमें इस पूरे टूर्नामेंट में प्राप्त हुआ।
इस शानदार क्लोजिंग सेरेमनी कि एम ओ सी हमारे संस्था की मेंबर जेसी गगन खुराना जी एवं जेसी लेडी प्रीति खुराना जी द्वारा की गई। अंत में सभी का आभार संस्था सचिव जेसी गौरव गर्ग द्वारा किया गया
कोई टिप्पणी नहीं