Breaking News

शांति समिति की बैठक संपन्न

शांति समिति की बैठक संपन्न 


आरोन-आरोन नगर में थाना परिसर आरोन में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई इसमें अधिकारी और कर्मचारियों के साथ नगर के नागरिकों ने भी भाग लिया ।

इस अवसर पर ताजियों को शांतिपूर्वक निकालना किसी भी हथियार का प्रदर्शन न करने एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई इस अवसर पर एसडीएम विकास कुमार आनंद नायब तहसीलदार अनुराग जैन मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश सोनी थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह भदोरिया तहसीलदार भावना जी उपस्थित थी ।

नगर के पत्रकार डॉ बाबर मुगल अरविंद साहू राकेश कुमार जैन गौरव शर्मा मुलायम अली जी फारूक बैग नाथू सोनी समाजसेवी राजेंद्र दुबे एडवोकेट पार्सल बृजमोहन यादव मूलचंद शर्मा जगबीर सिंह परमार पत्रकार आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं