Breaking News

क्लेप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की कार्यशाला

क्लेप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित की कार्यशाला 


नुक्कड़ नाटक, रैली, चित्रकला और पौधारोपण की गतिविधियां हुई सम्पन्न 



गुना-भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश गुना के नेतृत्व एवं जिला आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में जलवायु परिवर्तन एवम किशोरी स्वस्थ  क्लेप कार्यक्रम नील वर्ड स्कूल मे आयोजित किया गया।जिला क्लेप प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने सत्र का प्रारम्भ करते हुए जलवायु परिवर्तन के कारण चर्चा करते हुए बताया कि निरन्तर पेड़ो की कटाई, प्लास्टिक के निरन्तर उपयोग से जलवायु पर प्रभाव पड़ रहा है।जिसमें स्वस्थ विभाग  की ओर से डाॅ अनिता सोनी ने डायरिया के कारण और बचाव एवं ओ आर एस घर मे कैसे बना सकते है रचना शर्मा ने एनीमिया होने के कारण एवं निवारण पर विस्तार से चर्चा की। डॉ कपिल रघुवंशी ए एन एम  सुशीला बमोरिया,पूनम शर्मा,रेखा शर्मा द्वारा 56 बच्चों का हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया और दवा दी।क्लेप कोर्डिनेटर राज्य मुख्यालय भोपाल रामेश्वर दयाल सेन ने प्रेरक गीत एवं प्रश्नोत्तरी गतिविधियां कराई।हाथ धुलाई  सुरेश सेन सुमन के के माध्यम से हाथ धोने के छ स्तर के बारे में जानकारी दी।जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने या कम से कम करने की शपथ दिलाई।गाइडर भावना भार्गव एवं नील वर्ड स्टाफ के सहयोग से  चित्रकला, क्लेप के विषयों पर आधारित रैली प्रश्नोत्तरी एवं नुक्कड़ नाटक की गतिविधियां कराई गई। साथ ही भारत सरकार के कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम के अन्तर्गत पांच फल एवं छायादार पौधारोपण का रोपण हाउस लीडर द्वारा किया गया इन्हे संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गयी।प्राचार्य पूनम कुमारी, स्काउटर सिद्धांत प्रताप सिंह चौहान, गाइड प्रभारी कल्पना शर्मा,सौरभ सिंह, सुमित दीक्षित, अमित गोयल सभी स्टाफ जिला संघ की ओर से रोवर रेंजर उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं