Breaking News

सुशासन दिवस मनाया गया

सुशासन दिवस मनाया गया 



गुना-राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) इकाई  - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- म्याना विद्यालय के सभी रासेयो के स्वयंसेवकों , विद्यार्थियों, शिक्षकों ने सुशासन दिवस मनाया। जिसमें प्रभारी  प्राचार्य प्रणवीर सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्वगीर्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विधार्थियों को सुशासन दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया । इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के. पी. त्यागी ने सभी को सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई। मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम माप दण्डों को स्थापित करने लिए सदैव संकल्पित रहूँगा। और शासन अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जबाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूँगा ।प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूँगा ।इसके पश्चात सुशासन दिवस के अवसर पर परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर विधालय के प्रभारी प्राचार्य प्रणवीर सिंह  चौहान, के.पी. त्यागी, राजीव साहू, पी. एस. गौतम ने वृक्षारोपण किया गया । सुशासन दिवस के इस कार्यक्रम में विधालय  के शिक्षकों उदय सिंह, प्रेम नारायण सूर्य वंशी, पिंकी जोशी , माधवी यादव , मधु पटेल, मुकेश भारद्वाज, महेश कुमार शाक्य, प्रियंवदा लिटौरिया , रेणू चतुर्वेदी, लाखन सिंह , रामबाबू साहू, जगदेव शर्मा, राजीव साहू , एवं समस्त स्टाफ़ ने कार्यक्रम में सहभागिता की । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी केशव प्रसाद त्यागी ने समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं ,  रा . से.  यो. के स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं