Breaking News

पर्यावरण, युवा गतिविधियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ हुए सम्मानित

पर्यावरण, युवा गतिविधियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ हुए सम्मानित 

महामंडलेश्वर गिरेंद्रानंद ने कहा पर्यावरण संरक्षण को लेकर कुंभ में भी चलेगा अभियान


पर्यावरण,युवा गतिविधियों एवं  सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में काम करने के क्षेत्र में जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच को नई दिल्ली में दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में पर्यावरण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह मे फ़ोरम ऑफ ग्लोबल कल्चर एंड एनवायरमेंट की ओर से सम्मानित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा श्री श्री 1008 वीरेन्द्रानन्द गिरि,गांधी पीस फ़ाउंडेशन के चेयरमैन कुमार प्रशांत,ब्रह्माकुमारी दीदी रुचि,सिक्किम से डॉ. टेक बहादुर छेत्री,संस्था फ़ोरम ऑफ ग्लोबल कल्चर एंड एनवायरमेंट के चेयरमैन विशाल जैन एवं,संजय राणा उपस्थित रहे।महाराज ने कहा कि पर्यावरण पर सभी को चिंता करनी चाहिए।भारतीय संस्कृति और पर्यावरण एक दूसरे के साथ इस तरह से जुड़े रहे हैं कि दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। प्रयाग महाकुंभ में पर्यावरण के विषय पर चिन्तन और मंथन किया जाएगा।इस अवसर पर दिल्ली पर्यावरण, समाज सेवा,पशु पक्षियों की सेवा में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया।जिसमें राष्ट्रीय युवा योजना के वरिष्ठ धर्मेंद्र भाई एवं पर्यावरण,युवा गतिविधियों एवं  सामाजिक गतिविधियों के क्षेत्र में काम करने के क्षेत्र में जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच को मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने मंच पर बोलते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सबसे पहले स्वयं से पहल करनी होगी।हमे समाज में कुछ ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करनी होगे जो एक आदर्श रूप मे सब को प्रेरित करे। स्वयं अपने जीवन से सिंगल यूज प्लास्टिक को डाटा बाय बाय करना करनी होगी।जैसे हम अपने पास स्टील की बोटल रखे, प्लास्टिक से बनी चीजें जैसे चम्मच,स्ट्रो,गिलास,आदि का उपयोग बंद करे।जब भी कहीं जाये इधर उधर चिप्स कुरकुरे के पैकेट न फैंके शुरुआत स्वयं से करनी होगी।इस ।इस संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्य कर रहे पर्यावरणविद्,समाज सेवी ने अपने विचार रखे।धीरज कुमार, राजवीर सिंह, अजय जैन,उमेश शर्मा, अरुण मलिक, अंकलेश्वर,मनीष शर्मा हरिद्वार,आशीष गुप्ता, निर्देश, चंदन, पवन आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना एवं स्वामी विवेकानंद ग्रुप की सलाहकार समिति के पदाधिकारियों एवं सभी युवाओं ने शुभकामनाएं और बधाइयां दी।

कोई टिप्पणी नहीं