गौ सेवकों को 50 किलो गुड़, एवं हरीला बनाने की सामग्री की गई भेंट
गौ सेवकों को 50 किलो गुड़, एवं हरीला बनाने की सामग्री की गई भेंट
गुना-सर्दी ज्यादा पढ़ने के कारण बेसहारा गौ माता को 50 किलो गुड़ एवं हरीला बनाने की सामग्री गौ सेवकों को नरेश व्यास जी की माताजी द्वारा भेंट की गई। जिससे बेसहारा गौ माता को सर्दी में थोड़ी राहत मिलेगी। गुना के गौ सेवकों द्वारा गौ माता के लिए सर्दी के मौसम में गुड़ अजवाइन एवं आयुर्वेदिक सामग्री मिलाकर लड्डू एवं हरीला बनाया जाता है। और बेसहारा गौ माता को खिलाया जाता है। यह माताजी रसीद कॉलोनी निवासी नरेश व्यास जी की माता जी हैं। इन्होंने संदेश के रूप में गुना वासियों से कहा की सर्दी के मौसम में बेसहारा गौमाता को गुड़ अवश्य खिलाएं। इस दौरान नरेश व्यास जी की माताजी, गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गौसेवक रामसिंह रजक, मोनू ओझा, विशाल अनोटिया, कान्हा रजक एवं सभी गौ सेवक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं