Breaking News

पीजी कोलेज की टीम ने समूह लोकनृत्य में किया शानदार प्रदर्शन

पीजी कोलेज की टीम ने समूह लोकनृत्य में किया शानदार प्रदर्शन 


जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के गालव सभागार में हुआ संभागीय युवा उत्सव आ आयोजन।



गुना -विद्यार्थी जीवन में युवाओं की आन्तरिक कलाओं को निखारने एवं छिपी हुई प्रतिभा को मंच प्रदान करने सामाजिक एवं राष्ट्रीय भावनाओं का विकास करने के लिए जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में गालव सभागार में संभागीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले में समूह लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रधानमंत्री कांलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना की टीम ने प्राध्यापक सोनू जैन, प्रवीण चौधरी के नेतृत्व में सहभागिता की। प्राध्यापक सोनू जैन ने बताया कि लगभग तीन वर्ष के बाद हमारे कोलेज को जिले का नेतृत्व करने का अवसर मिल रहा है इस बार हम मध्यप्रदेश का लोकनृत्य बधाई की प्रस्तुति दी है।हमारी टीम ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी बच्चों ने यह आकर बहुत कुछ नया सीखा जो हम भविष्य में अपनायेंगे। लोकनृत्य में रचना पटेल,विजय नायक,नीलू गोस्वामी,उमा ओझा, मोनिका कुशवाह, प्रखर ब्रह्मभट्ट ने खुब तालियां बटोरी और अपनी मन मोहक प्रस्तुति दी।संभाग स्तर पर ओडियो वीडियो का प्रयोग नही होता यह गायन और वादन स्वयं ही करना होता है गुना टीम में गायिका आमनी(वंशिका)जैन वादन पर बंटी रजक, हरविंद्र जाटव,ने वादन किया।संभागीय स्तर पर महाविद्यालय का नेतृत्व करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभात चौधरी एवं समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय का नेतृत्व करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं