Breaking News

ओझा समाज मित्र मंडल सेवा समिति की घोषित हुई कार्यकारिणी

ओझा समाज मित्र मंडल सेवा समिति की घोषित हुई कार्यकारिणी

नई कार्यकारिणी ने सामाजिक कार्यक्रम में सहयोग देने का लिया संकल्प


गुना । ओझा समाज मित्र मंडल सेवा समिति द्वारा महा आरती एवं नगर बैठक साई सिटी कालोनी शिव मंदिर सकतपुर पर रखी गई । जिसमें सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन एवं महा आरती का आयोजन किया गया । तत्पश्चात जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ओझा एवं जिला सचिव एडवोकेट विष्णु ओझा,  द्वारा सभी को समिति के उद्देश्यो एवं  कार्यों को लेकर समझाया । सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया है । कि आखिरी छोड़ तक भी समाज का व्यक्ति हमसे छूट न जाए उसको भी समाज से जोड़कर रहेंगे । समाज को एक दिशा एवं हर समस्याओं समाधान करेंगे । तत्पश्चात संगठन विस्तार के लिए युवा मंडल में विशाल ओझा को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया । नगर अध्यक्ष पहलवान सिंह ओझा के नेतृत्व में नगर की टीम गठित की गई । जिसमें नगर मंत्री राधेश्याम जी ओझा,उपाध्यक्ष हेमराज जी ओझा,संगठन मंत्री धर्मेंद्र ओझा, प्रचार मंत्री नरेश ओझा,को नियुक्त किया गया ।उपस्थित कार्यकर्ता राजकुमार ओझा,भानु प्रताप ओझा,दिलीप ओझा,अरविंद ओझा,कैलाश ओझा,दीपक गौड़,रामस्वरूप ओझा,ओम प्रकाश ओझा,प्रेम नारायण ओझा,संतरेश ओझा,विनोद ओझा आदि समाज जन उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं