Breaking News

छोटे-छोटे बच्चों को टोंस खिलाकर कर सर्दियों में कर रहे जन सेवा, राधा कॉलोनी का युवक

छोटे-छोटे बच्चों को टोंस खिलाकर कर सर्दियों में कर रहे जन सेवा, राधा कॉलोनी का युवक 



गुना-गुना जिले के वार्ड नंबर 28 राधा कॉलोनी का युवक अभिषेक ग्वाल जो पेशे से बाइक, स्कूटियों का मैकेनिक है। जिसके द्वारा हर दिन इस भीषण तेज ठंड में छोटे-छोटे कुटिया के बच्चों को टोंस खिलाकर जन सेवा करके धर्म लाभ कमा रहे हैं। ऐसे इस युवक से उन युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए, जिनके द्वारा मासूम प्राणियों को परेशान करने के साथ-साथ मार भी दिया जाता है। उन युवकों के लिए यह सेवा एक मिसाल है। राधा कॉलोनी के युवक अभिषेक ग्वाल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमें बहुत अच्छा लगता है। जन सेवा करना, जिसकी मन को बहुत शांति मिलती है। एवं जन सेवा करना तो बहुत ही अच्छी बात है, किसी भी प्राणियों की सेवा करते रहे तो उसका फल ईश्वर अवश्य सुनता है। और अगर जीवन में कोई भी परेशानी या कठिनाइयां आए तो वह समाप्त हो जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं