Breaking News

योगासन खेल के खिलाडी वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतकर करेंगे देश का नाम रोशन:- डॉ जयदीप आर्य

योगासन खेल के खिलाडी वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक मेडल जीतकर करेंगे देश का नाम रोशन:- डॉ जयदीप आर्य


योगासन भारत से संबद्ध कर्नाटक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 12 से 15 तक  आयोजित 5वीं सीनियर नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री माननीय श्री भगवंत खुबा और वर्ल्ड योगासना के महासचिव डॉ जयदीप आर्य का स्वागत किया गया, यह प्रतियोगिता 5 इवेंट मैं संपन्न हुई जिसमें ट्रेडिशनल, अर्टिस्टिक सिंगल, अर्टिस्टिक पेयर, अर्टिस्टिक ग्रुप, रीदमिक पेयर इस प्रतियोगिता में सेलेक्ट खिलाडी खेलो इंडिया योगासना प्रतियोगिता में भाग लेंगे  नेशनल योगासना प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी मै वर्ल्ड योगासना के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने अपने उद्बोधन मै कहा कि बह दिन दूर नहीं जब हमारे देश के योग के खिलाडी ओलंपिक में राष्ट्र के लिए सर्बाधिक मेडल जीतकर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे, योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि  पूरे भारत के योग के खिलाडियों द्वारा योगासन प्रतियोगिता मै अलग अलग इवेंट मैं कठिन आसनो का प्रदर्शन किया गया प्रतियोगिता के अंत में जो योग के खिलाडी प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने बालों योग के खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया बही सीनियर ग्रुप मे मध्य प्रदेश से प्रथम स्थान डॉ आरती पाल ने प्राप्त किया दूसरे स्थान पर इंदौर से बबली खाकरे ने प्राप्त किया, मुख्य अथितियों द्वारा योगासन प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाने वाले सभी जजों को कर्नाटक परंपरा के अनुसार स्वाल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी इस अवसर पर योगासन भारत के कोषाध्यक्ष रचित कौशिक, डॉ एम निरंजन मूर्ति, उमंग डॉन,योगासन भारत की जॉइंट सैकेटरी डॉ आरती पाल, उमेश नारंग, डायरेक्टर दयानिधि  श्रेयस मार्कन्डेय, पारुल शर्मा उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं