Breaking News

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस सेवा प्रकल्प के रुप में मनाया जाट समाज ने

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस सेवा प्रकल्प के रुप में मनाया जाट समाज ने 



जाट सोशल ग्रुप गुना द्वारा महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, सुबह ग्रुप के सदस्यों ने जरुरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया एवं रक्तदान की महत्तवता पर चर्चा की। कुंभ के लिए चलाए जा रहे पर्यावरण अनुकूल अभियान को सहयोग करते हुए जाट समाज गुना द्वारा 101 थाली एवं थैले भेंट किए।

ग्रुप के सदस्यों ने महाराजा सूरजमल जी के चित्र पुष्प अर्पित किए इस दौरान घनश्याम सिंह राणा ने महाराजा सूरजमल जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन काल में लगभग 80 युद्ध लड़े और हर युद्ध को जीता।

जाट महासभा के जिला अध्यक्ष जयसिंह जाट ने भी महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल का जीवन शौर्य और पराक्रम से भरा हुआ है, भरतपुर सदैव अजेय रियासत रही जिसको कभी भी मुगल और अंग्रेज़ जीत नहीं पाए थे।


युवा अध्यक्ष अमन जाट ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने पराक्रम और कुशल नीतियों के बल पर बृज क्षेत्र को विधर्मी आक्रांताओं से सुरक्षित रखा। अपने महापुरुषों के यह स्मरणीय दिवस हमें अतीत के गौरवशाली इतिहास की यादों को ताजा कराते हैं इसलिए इन्हें मनाना आवश्यक है।

देवेन्द्र सिंह सोलंकी, दीपक चौधरी, लोकेश जाट ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन युवा सचिव सुधीर जाट ने किया एवं युवा कोषाध्यक्ष साहब सिंह जाट सर ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के पश्चात विनायक खेड़ी में पूर्व में लगाए गए कदंब के वृक्ष के नीचे पक्के चबूतरे का निर्माण कराया एवं बस्ती के निर्धन बच्चों को अल्पाहार कराया।

इस दौरान सत्येन्द्र सिंह जाट, अरविंद जाट, प्रताप सिंह जाट, शैलेन्द्र जाट, नितिन जाट, हरवीर सिंह चौधरी, दिनेश चौधरी, अजय कादयान, नरेन्द्र जाट, युवराज जाट, सौरभ जाट, गौरव, राहुल, दीपक, रवि, सूरज, सुरजीत, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं