एसडीएम आरोन एवं डीपीओ महिला बाल विकास ने आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष
एसडीएम आरोन एवं डीपीओ महिला बाल विकास ने आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष
गुना -कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में दिनांक 01 जनवरी 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री दिनेश कुमार चंदेल द्वारा गुना ग्रामीण एवं आरोन परियोजना क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान आरोन परियोजना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 के आंगनवाडी केन्द्र में एसडीएम आरोन श्री महेश कुमार बमन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार चंदेल, परियोजना अधिकारी श्री अतिराज सिंह सेंगर,पर्यवेक्षक श्रीमती यौगिता वैरागी जिला समन्वयक पोषण रोहित साहू एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा आंगनवाडी केन्द्र मे उपस्थित बच्चों के साथ नववर्ष मनाया गया। एवं एसडीएम श्री महेश बमन्हा द्वारा बच्चों को बिस्कुट तथा चॉकलेट भेंट किए गए साथ ही कार्यकर्ता को बच्चों के लिए अक्षर ज्ञान एवं अंक ज्ञान शिक्षण के लिये निर्देशित किया गया। एवं बच्चों से आंगनवाडी केन्द्र मे वितरित किए जा रहे भोजन एवं नास्ते की गुणवत्ता के बारे मे चर्चा की तथा भोजन एवं नास्ते के सैंपल चेक किये जो कि संतोषजनक पाये गए।
कोई टिप्पणी नहीं