गुना प्रधान डाकघर में नव निर्मित पासपोर्ट सेवा केंद्र विस्तारीकरण भवन का लोकार्पण कल संचार मंत्री श्री सिंधिया जी करेंगे
गुना प्रधान डाकघर में नव निर्मित पासपोर्ट सेवा केंद्र विस्तारीकरण भवन का लोकार्पण कल संचार मंत्री श्री सिंधिया जी करेंगे
गुना। भारतीय डाक विभाग एक बहुआयामी सेवा प्रदान करने वाला विभाग है। डाक विभाग सुदूरवर्ती स्थानों तक विस्तारित लगभग 1.60 लाख डाकघर के वृहद नेटवर्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं प्रदान करता है। विदेश मंत्रालय एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से पासपोर्ट बनाने की सेवा आमजन की सुविधा के लिए प्रधान डाकघर गुना में प्रधान डाकघर भवन में जारी थी। यह भवन छोटा होने के कारण आमजन को परेशानी होती थी। इस परेशानी को देखते हुए संचार मंत्री श्री सिंधिया जी के प्रयासों से प्रधान डाकघर परिसर में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए नया भवन बनाया गया हैं।
अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओ पी चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया है कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में आसपास के क्षेत्र से अधिक संख्या में पासपोर्ट के आवेदन आने के कारण आमजन की सुविधा को देखते हुए माननीय संचार मंत्री द्वारा स्वीकृत प्रधान डाकघर गुना के भवन का विस्तारीकरण कर विभाग द्वारा नवीन सर्व सुविधायुक्त नए भवन का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन माननीय केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के करकमलों के द्वारा दिनांक 11.01.25 शनिवार को दोपहर 3:15 पर किया जाएगा।
अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी जी ने गुना संभाग के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, साथ ही पासपोर्ट बनवाने हेतु पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आमजन को बिना इंतजार किये अगले दिन ही अपॉइंटमेंट प्राप्त हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं