तालाब के आसपास पसरी गंदगी, नहीं हो रही सफाई
तालाब के आसपास पसरी गंदगी, नहीं हो रही सफाई
शाजापुर-शाजापुर में गिरवर रोड के पास स्थित तालाब के आसपास काफी गंदगी फैली हुई है। जिसके आसपास काफी गंदा कचरा देखा जा सकता है। जिसकी मानों कई दिनों से सफाई न हुई हो। इसी तालाब के पास कई मकान भी बने हुए है। जिसमें रहवासी निवास करते है। उनको भी बीमार पनप सकती है। नगर पालिका परिषद द्वारा इस तालाब की सफाई भी की जाए जिससे कि वह भी सुरक्षित बने रहे। एवं तालाब के आसपास के लोग जो कचरा फैंक देते है। वह ना फेंके। जिससे वातावरण भी स्वच्छ बना रहे।
कोई टिप्पणी नहीं