गुना पुलिस ने मां भगवती पेट्रोल पंप लूटकांड का किया खुलासा
गुना पुलिस ने मां भगवती पेट्रोल पंप लूटकांड का किया खुलासा, मैनेजर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
गुना- जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत मां भगवती पेट्रोल पंप पर हुई लाखों रुपये की चोरी का गुना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर दीपक लोधा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 1.91 लाख रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
घटना का विवरण
18 दिसंबर 2024 को मां भगवती पेट्रोल पंप, गादेर के मैनेजर दीपक लोधा ने पुलिस को सूचना दी थी कि 17-18 दिसंबर की मध्य रात्रि दो अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 1.98 लाख रुपये चोरी कर लिए। इस सूचना पर धरनावदा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
जांच प्रक्रिया और खुलासा
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया। एसडीओपी राघौगढ़, दीपा डोडवे के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) गठित किया गया। टीम में धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे और साइबर सेल सहित 7 सदस्य शामिल थे।
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र का उपयोग कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया। शक की सुई फरियादी और पेट्रोल पंप मैनेजर दीपक लोधा पर गई। पुलिस ने जब दीपक से गहन पूछताछ की, तो उसने अपने दो साथियों, देवेन्द्र लोधा पर और प्रीतम लोधा, के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूल की।
आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने दीपक लोधा और उसके साथी देवेन्द्र लोधा (18 वर्ष) और प्रीतम लोधा (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1.91 लाख रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, एक कुल्हाड़ी और एक सरिया बरामद किए गए।
पुलिस की सफलता
पुलिस ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी की गई लगभग पूरी रकम बरामद कर ली। इस मामले का खुलासा करने में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि राजेश कुमार भिलाला, सउनि सीताराम धुर्वे, प्रधान आरक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिकरवार, प्रधान आरक्षक दीपक कुशवाह, प्रधान आरक्षक विकाश भर्गव, प्रधान आरक्षक दिलीप सेन, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक अनुज गुर्जर, आरक्षक शाबिर शेख, आरक्षक नीरज शर्मा, आरक्षक सुंदर रमन, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक धर्मेन्द्र धाकड़, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी (थाना चांचौड़ा) एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया व आरक्षक कुलदीप यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं