गंगोत्री धाम के प्रमुख रावल श्री शिवप्रकाश के प्रवचन मानस भवन गुना में
गंगोत्री धाम के प्रमुख रावल श्री शिवप्रकाश के प्रवचन मानस भवन गुना में
गुना-बड़े ही हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड स्थित गंगोत्री धाम के प्रधान परम पूज्य प्रमुख रावल श्री शिव प्रकाश जी महाराज गुना पधार रहे हैं। इस दौरान दिनांक 3 जनवरी 2025 सायंकाल 6.30 से 7.30 बजे तक मानस भवन गुना में अग्रवाल महिला महासभा के तत्वावधान में परम पूज्य महाराज श्री के प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से करबद्ध निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस दुर्लभ अवसर पर परम पूज्य महाराज श्री के दर्शन एवं प्रवचन का लाभ लेकर अपना मानव जीवन सफल बनायें।
कोई टिप्पणी नहीं