Breaking News

जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला स्तरीय योगासना प्रतियोगिता का हुआ समापन


स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय योगसना प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मै किया गया, जिसके समापन समारोह पर विजेता प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया योगासना प्रतियोगिता इनचार्ज नेशनल योगासना जज योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता ट्रेडिशनल इवेंट में बॉयज एंड गर्ल्स अलग अलग एज ग्रुप में संपन्न हुयी जिसमें सब जूनियर 10 से 14 वर्ष, जूनियर 14 से 18 वर्ष, सीनियर 18 से 28 वर्ष, इस प्रतियोगिता में योगासन भारत व मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सिलेबस के अनुसार बच्चों को प्रत्येक राउंड में कुल 7,7,7 आसनों का प्रदर्शन किया जिसमें 5 अनिवार्य आसन जिसका होल्डिंग समय 30 सेकेंड और 2ऐच्छिक आसन जिसका होल्डिंग समय 15 सेकेंड रहा  प्रत्येक आसन के 10 अंक में से अंक  दिये गए, माइक्रो मार्किंग सिस्टम के आधार पर मार्किंग कि गयी जिसमें आसन की सटीकता के 4 अंक, आसन मै आने और जाने के तरीके के 2 अंक,आसन मैं स्थिरता के लिए 1अंक, तनावहीनता अनुग्रह और प्रस्तुति के लिए 1 अंक और, आसन मैं 30 सेकंड रुकने पर 2 अंक प्रदान किये गए, इस प्रकार प्रत्येक आसन में 10 अंक में से प्रतिभागियों को माइक्रो मार्किंग सिस्टम के आधार पर अंक प्रदान किए गए, सब जूनियर बॉयज़(10-14 वर्ष) मैं प्रथम स्थान नरेंद्र लोधा ग्राम एहमदापुर राघोगढ़ का रहा गर्ल्स में प्रथम पर सौम्या ब्रह्म भट्ट, द्वितीय पर आध्या रघुवंशी रही, जूनियर गर्ल्स(14-18 वर्ष)मै प्रथम स्थान नित्या भरद्वाज का रहा द्वितीय स्थान सुभी वर्मा का रहा तृतीय स्थान लीना का रहा बॉयज़ मै प्रथम स्थान ऋषभ बुनकर सांडा कॉलोनी राघोगढ़ का रहा द्वितीय स्थान आदित्य शर्मा गेल विजयपुर का रहा सीनियर बॉयज़ मै प्रथम स्थान शिवांग सिंह यादव का रहा, सीनियर गर्ल्स में प्रथम स्थान शताक्षी शर्मा का रहा द्वितीय स्थान वैष्णवी रघुवंशी का रहा प्रतिभागियों को आथितियो द्वारा मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया योगासन प्रतियोगिता के निर्णायक राज्य स्तरीय योगासना जज संदीप सिंह लोधा रहे कार्यक्रम आयोजक द्वारा सभी का आभार प्रकट किया

कोई टिप्पणी नहीं