धरोहर " वार्षिक उत्सव ,और बच्चों को पुरस्कार वितरण किए - श्रीराम पब्लिक हाई स्कूल
"धरोहर " वार्षिक उत्सव ,और बच्चों को पुरस्कार वितरण किए - श्रीराम पब्लिक हाई स्कूल
गुना-कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रचलन व सरस्वती वंदना से की गई, विद्यालय ने वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया इस बीच नन्हे छात्र-छात्राओ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई एवम् विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति अनीता सोलंकी ने बताया कि विगत वर्षों में स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में हमने शत प्रतिशत परिणाम दिया है और आगे हम 11th,12th की क्लासेज भी जल्द शुरु करने वाले हैं , कोशिश करेंगे तो हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा अर्जुन सा लक्ष्य साध रखा है सफलता पाने को मरुस्थल से भी जल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा , विद्यालय को आगे बढ़ाने की ऐसी मेरी कामना है !
इस बीच स्कूल के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिकरवार शामिल हुए उन्होंने कहा स्कूल को स्व. रतन सिंह थान सिंह जन कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाता है उसके अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी जिन को गुना में एक समाजसेवी की भूमिका में देखा जाता है ,नन्हे छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देखकर मन आनंदित हो गया एवं संस्था के निरंतर विकास एवं यहां अध्ययनरत विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हु एवम कार्यक्रम उपरांत विशेष अतिथि श्री रवि अग्रवाल,(अध्यक्ष जेसीआई गुना सेंट्रल) मानसिंह भदोरिया पवन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,श्याम गर्ग, निधिश सोलंकी,धर्मेंद्र जैन, देवेंद्र सिंह राणा, साहब सिंह जाट विद्यालय संचालक श्री देवेंद्र सोलंकी, प्राचार्य अनीता सोलंकी के द्वारा विद्यार्थीयों को पुरस्कार वितरण किया गया!
संस्था के संस्थापक देवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया स्कूल में 15 अगस्त, 26 जनवरी ,गुड़ी पड़वा , मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,गरबा उत्सव,दीपावली उत्सव होली मिलन प्रोग्राम अन्य धार्मिक उत्सव निरंतर किए जाते हैं बच्चों का मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाती है हमारी संस्था वृक्षारोपण पर बहुत अधिक ध्यान देती है, बच्चों की स्पोर्ट्स एक्टिविटी निरंतर की जाती है
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अभिभावक और छात्र-छात्राओं ब समस्त स्कूल स्टाफ जिनकी मेहनत की वजह से यह कार्यक्रम सफल हुआ !सभी का आभार व्यक्त करता हूँ
कोई टिप्पणी नहीं