खुले पड़े चैंबर, हादसे को दे रहे आमंत्रण
खुले पड़े चैंबर, हादसे को दे रहे आमंत्रण
गुना-बजरंगगढ़ बायपास रोड पर स्थित डॉक्टर भाटी जी के क्लीनिक वाले रोड पर दो चैंबर खुले पड़े हुए है। जिसके ऊपर जाली नहीं लगाई गई, जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा या दुर्घटना घटित हो सकती है। इस रोड पर अधिकांश आवागमन बना रहता है। इसके पास से रास्ता ग्रीन पार्क कॉलोनी, पीएम आवास, एवं विधालय के लिए रास्ता गया है। इस रास्ते से अधिकांश लोगों का आना-जाना बना रहता है। एवं वाहन निकलते रहते हैं। इस रास्ते पर दो खुले हुए चैंबर पड़े हुए हैं। जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा या अनहोनी हो सकती है। जिम्मेदारों द्वारा इस खुले पड़े हुए दोनों चैंबरों को खुला छोड़ दिया गया है। ना ही इसके ऊपर जालियां लगाई गई। जिस की सुरक्षा बनी रहे एवं कभी कोई अनहोनी ना हो।
कोई टिप्पणी नहीं